ओमिक्रॉन से डरना कितना जरूरी है ये जानने से पहले ये जान लेते है की आखिर वो है क्या ?! अगर omicron शब्द को गूगल करेंगे तो ये जवाब मिलेगा ! ऊपर का जवाब देखकर शायद आपको आश्चर्य लगेगा मगर हकीकत तो यहीं है । जी , हा ओमिक्रोन ग्रीक मुलाक्षर का पांचवा अक्षर है । अब सवाल ये होता है की ओमिक्रॉन का कोरोना या covid 19 से क्या लेना देना है ? तो उसके पीछे का कारण है पश्चिमी देशों का प्रभुत्व । हर क्षेत्र की तरह मेडिकल साइंस और आरोग्य संबंधी विषयों पर पश्चिम का दबदबा है । विश्वकी जानी मानी संस्था WHO यानी कि विश्व आरोग्य संस्था पर भी अमरीका और यूरोप का ही कब्ज़ा है । यहीं वो WHO हैं जो कोई भी बीमारी का नामकरण करती है । इस नामकरण में ज्यादातर ग्रीक भाषा का ही उपयोग किया जाता है जिनका दर्जा इंग्लिश की माता जैसा है । यही कारण है की covid 19 की शृंखला के नए नए वेरिएंट का नामकरण ग्रीक में किया जाता है । आपको डेल्टा का नाम याद होगा जिसने हमारे देश में कहर मचाया था । वो भी covid 19 का वेरिएंट था , 4था वेरिएंट और इसी लिए उसे ...
We strive to provide credible information on health & wellness .